श्री दक्षिणी क्षेत्र रामलीला कमेटी ( कानपुर ) का 68 वां रामलीला महोत्सव आज से आरम्भ हो रहा है... रामलीला कमेटी के प्रबंधक व हितैषीदूत के प्रधान संपादक राजेश गुप्ता के अनुसार 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किदवईनगर स्थित पुराना सेंटर पार्क में होने वाली 11 दिवसीय रामलीला में भगवान् राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के उनके जीवन के सभी महत्वपूर्ण घटनाक्रम का मंचन होगा...
68 वां रामलीला महोत्सव आज से आरम्भ