3 नवम्बर को बिंदकी ( फतेहपुर ) में होने वाले अखिल भारतीय ओमर ऊमर वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जंग छिड़ गई है... निवर्तमान महामंत्री ने अध्यक्ष पद हथियाने के उद्देश्य से तीन उपाध्यक्ष व आडिटर सहित 19 कार्यकारिणी सदस्यों को विभिन्न कारणों से ( बिना पूर्व नोटिस ) बर्खास्त कर उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया है।
बर्खास्त किये गए लोगों में तीन उपाध्यक्ष कैलाश गुप्ता ( दिल्ली ), गोपाल चंद्र गुप्ता ( नागपुर ), संतोष ऊमर ( मिर्ज़ापुर ), एक आंचलिक मंत्री कपिलमुनि ( मुगरा बादशाहपुर ), विधि सलाहकार श्यामधर गुप्ता 'एडवोकेट' ( इलाहाबाद ) व महासभा के आडिटर संतोष गुप्ता ( C. A.) सहित 19 कार्यकारिणी सदस्यों सर्वश्री डा. गुलाब गुप्ता ( दिल्ली ), रामेश्वर दयाल गुप्ता 'दयालु' ( बिंदकी ), रामजी ऊमर व गुलाब चंद्र ऊमर ( दोनों प्रतापगढ़ ), अवधेश ऊमर व घनश्याम दास ऊमर ( दोनों सुरियावां ), जगदीश कुमार एवरेडी व महेंद्र प्रसाद ऊमर ( दोनों कछवा बाजार ), कैलाश प्रसाद ऊमर ( घोरावल ) जगदीश नारायण गुप्ता ( श्याम पैलेस कानपुर ), नवनीत ओमर ( बिल्हौर ), कृष्ण बिहारी गुप्ता ( रूरा ), मनोज गुप्ता ( हमीरपुर ) शामिल हैं।
महासभा अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान महामंत्री गोविन्द बाबू टाटा व युवजन संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता ( कानपुर ) में मुकाबला होने की सम्भावना है