पड़ोस में चल रही पार्टी के मेहमानों को तोड़ लिया अमित शाह ने...


बीजेपी के असली राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह २२ अक्टूबर को 55 साल के हो गये... इस मौक़े पर उन्होंने ज़बरदस्त पार्टी रखी थी... जिसमें सैंकड़ों लोगों को बुलाया गया था, लेकिन आधे लोग पार्टी में आये ही नहीं... ऐसे में उन्होंने पड़ोसी के घर में चल रही पार्टी में आये मेहमानों को तोड़ लिया और अपनी पार्टी में शामिल कर लिया... बेचारे पड़ोसी की पार्टी 'मेहमान-मुक्त' हो गयी, और उसे बीच में ही कैंसल करनी पड़ी...


पाला बदलकर पार्टी में शामिल होने वाले एक मेहमान ने बताया कि वे सब पड़ोसी की पार्टी में आये थे और वहाँ एन्जॉय कर रहे थे, कि तभी वहाँ अमित शाह पहुँच गये और कहने लगे कि “यहाँ क्या ले रहे हो ?... मेरे साथ चलो, ऐसे मज़े कराऊँगा कि सब कुछ भूल जाओगे... वहाँ 'सामग्री' का भी इंतज़ाम है।”... यह सुनते ही सारे मेहमान उनके पीछे-पीछे हो लिये...


उस मेहमान ने यह भी बताया कि जहाँ बाक़ी सारे नेता लोग अपना बर्थडे अपनी उम्र के बराबर वज़न का केक काटकर मनाते हैं, वहीं शाहजी ने अपना जन्मदिन अपनी उम्र के बराबर यानि 55 नेताओं को बीजेपी में शामिल करके मनाया है... पता चला है कि उन्हें बर्थडे विश करने के लिए विपक्ष के जिन-जिन नेताओं ने फ़ोन किया था, वे सब फ़ोन पर ही बीजेपी में शामिल हो गये... ( व्यंग )