युवजन संघ का डांडिया महोत्सव संपन्न

अखिल भारतीय ऊमर वैश्य युवजन संघ के तत्वाधान में २ अक्टूबर को मिर्ज़ापुर में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवजन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश ऊमर ( मुंबई ) ने की। 

अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महासभा के अध्यक्ष कपिल मुनि ऊमर, महामंत्री श्यामधर गुप्ता, अखिल भारतीय ओमर ऊमर वैश्य महासभा के  न्यासी गोपाल स्वरूप ओमर व राम शंकर ओमर, हितैषी दूत के प्रधान संपादक राजेश गुप्ता, संपादक राजेन्द्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा मिर्ज़ापुर के जिलाध्यक्ष गौरव ऊमर , कृष्ण कुमार 'खटाई नेता ' आदि के अलावा कानपुर, बनारस, मुम्बई, गोपीगंज, इलाहाबाद, कंछवा, जौनपुर, प्रतापगढ़, घोरावल, मिर्ज़ापुर के सैकड़ों स्वजतियो ने भाग लिया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुकान्त चुनाहे , अंकित गुप्ता, बृजेश गुप्ता, अतिन गुप्ता, गोलू, द्वारिका, शारदा प्रशाद, मयंक, कुशाग्र, राजेन्द्र प्रसाद, निशांत, अभिषेख, अरविंद, कालिदास, नरेंद्र नाथ गुप्ता आदि लोगो ने मुख्य भूमिका निभाई।