अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महिला मंडल का गठन


विगत 2 दिसंबर को अखिल भारतीय उमर वैश्य महासभा कार्यकारिणी की सूरत में हुई तृतीय बैठक में महिला मंडल का गठन किया गया। जिसमें श्वेता ऊमर ( मिर्ज़ापुर ) को अध्यक्ष , गीता टाऊ (प्रतापगढ़ ) को महामंत्री,  श्रद्धा उमर वैश्य (करोद, सूरत) को कोषाध्यक्ष, राधा रानी उमर वैश्य को उपाध्यक्ष के साथ ही दयावती ऊमर, सरिता ऊमर , माया ऊमर, सोनू ऊमर, अनुराधा ऊमर ,सोनिया ऊमर,प्रिया ऊमर ,राधारानी ऊमर, डॉ रीना को महिला मंडल में शामिल किया गया।