कानपुर में सामूहिक विवाह संपन्न


अखिल भारतीय ओमर ऊमर वैश्य महिला परिषद् के तत्वाधान में 8 दिसंबर को गोकुल प्रसाद ट्रस्ट धर्मशाला ( कानपुर ) में द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 4 जोड़ों (  अजय - प्रिया, पंकज - प्रीति , मनोज - दिव्या व त्रिलोकी - शिवानी ) ने वैदिक रीति से सात फेरे लिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपेयी, हितैषीदूत संरक्षक व कानपुर छावनी बोर्ड उपाध्यक्ष लखनलाल ओमर, महासभा निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष धर्मप्रकाश गुप्ता, श्रीकृष्ण गुप्ता 'बब्बू' , माणिक लाल ओमर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।