ऊमर वैश्य महिला महासभा का सराहनीय कदम


अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महिला महासभा मीरजापुर द्वारा 1 दिसंबर को श्री ऊँ राम विद्यालय पक्की सराय (मीरजापुर) में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी की वरिष्ठ नेत्र सर्जनडा. प्रीती अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा सैकड़ों नेत्र रोगियों का इलाज किया गया।
 महिला महासभा की अध्यक्ष गुंजा गुप्ता , महामंत्री नीलू गुप्ता , सुलक्षणा गुप्ता , अंकित गुप्ता , अनिल ऊमर सहित युवजन संघ व महिला सभा के सदस्यों  सहयोग सराहनीय रहा।