उत्तर भारतीय ऊमर वैश्य समाज सेवा समिति ( सूरत ) द्वारा 1 दिसंबर को सामूहिक विवाह समारोह व महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
उक्त समारोह में अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि ऊमर , महामंत्री श्यामधर गुप्ता , संरक्षक संतोष ऊमर , महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, युवजन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश ऊमर , महामंत्री रवि गुप्ता, आंशुकांत चुनाहे, राजकुमार नेता, रामप्रसाद ऊमर, अजीत कुमार, श्यामसुंदर टाऊ, श्यामसुंदर साव, शिवकुमार ऊमर , जगदम्बा ऊमर, राकेश ऊमर, रमेश ऊमर , घनश्याम ऊमर , भैरो प्रसाद गुप्ता, डाक्टर राकेश ऊमर , शंकर लाल गुप्ता, संगमलाल प्रधान ,बृजेश ऊमर, फूलचंद ऊमर, भरत लाल ऊमर सहित देशभर के हजारों स्वजाति बंधुओं ने भाग लिया।
समारोह में सेवा समिति के प्रमुख शिवकुमार ऊमर व समारोह के मुख्य आयोजक रामप्रसाद ऊमर ने सभी आगंतुकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।